आईसीयू यानी (इंटेंसिव केयर यूनिट) किसी भी अस्पताल की एक ऐसी इकाई है, जहां गंभीर रोगों से ग्रसित, ऑपरेशन व ट्रॉमा के मरीजों का इलाज किया जाता है. इस वार्ड में बीमारी के हिसाब से न्यूरो, सर्जिकल व मेडिकल आईसीयू अलग-अलग होते हैं. ऐसे में इनकी मशीनें और चिकित्सा भी भिन्न-भिन्न होती हैं. आईसीयू वार्ड को गहन देखभाल भी कहा जाता है, इससे तात्पर्य उन रोगियों को दिए गए विशेष उपचार से है, जो गंभीर रूप से अस्वस्थ होते हैं और उन्हें 24 घंटे कड़ी देखभाल की जरूरत होती है.
आईसीयू में कई प्रकार के कई उपकरण होते हैं, इनमें वेंटिलेटर, हॉर्ट मॉनिटर, फीड़िंग ट्यूब्स, ड्रैंस और कैथेटर मशीने शामिल हैं, जो जरूरत के हिसाब से मरीजों के इलाज में उपयोग में लाई जाती हैं.
किन लोगों को पड़ती है आईसीयू की जरूरत
गंभीर सर्जरी के बाद रिकवरी के लिए मरीजों को आईसीयू की जरूरत पड़ती है. कुछ लोगों को गंभीर ट्रॉमा की वजह से यहां रखना पड़ता है, जैसे सड़क हादसों में गंभीर रूप से ज़ख़्मी हुए लोगों को.
प्रशिक्षित हेल्थकेयर पेशेवरों को नियुक्त किया जाता है
आईसीयू में विशेष रूप से प्रशिक्षित हेल्थकेयर पेशेवरों को नियुक्त किया जाता है, जो मरीजों की देखभाल का काम करते हैं. यहां पर विशेष निगरानी उपकरण भी होते हैं. आईसीयू वार्ड में बहुत कम लोगों को मरीज से मिलने की अनुमति होती है.
कैसे होती है मरीज की देखभाल
आईसीयू में मरीजों पर आईसीयू कर्मचारियों की एक टीम द्वारा बारीकी से निगरानी रखी जाती है और कई ट्यूबों, तारों और केबल्स द्वारा उपकरण से मरीजों को जोड़ा जाता है. आम तौर पर प्रत्येक एक या दो रोगियों के लिए एक नर्स होती है. जो मरीज स्वयं भोजन नहीं कर पाते हैं उन मरीजों को तरल पदार्थ और पोषक तत्व या अन्य तरल पदार्थ देने के लिए कई ट्यूब लगाने की भी संभावना होती है.